एक्मे सोलर ने 250 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए एनएचपीसी के साथ किया समझौता

एक्मे सोलर ने 250 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए एनएचपीसी के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने राजस्थान में एक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना से 250 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में बताया कि कंपनी ने बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है। यह बिजली 4.56 रुपये प्रति यूनिट की दर पर दी जाएगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (एक्मे सोलर) ने राजस्थान में 250 मेगावाट ‘फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी’ (एफडीआरई) परियोजना के लिए केंद्र सरकार के उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड के साथ 25 साल के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह पीपीए एफडीआरई क्षेत्र में एक्मे सोलर की उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सौर, पवन और बैटरी भंडारण प्रौद्योगिकी के अभिनव मिश्रण के माध्यम से भारत की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं का समर्थन भी करता है।

यह परियोजना आईएसटीएस (अंतर-राज्यीय पारेषण तंत्र) उपकेंद्र से जुड़ी होगी, जिसके लिए कनेक्टिविटी पहले से ही मौजूद है।

भाषा अनुराग रमण

रमण