नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह ने जनवरी, 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अपने विभिन्न कारोबारों में अब तक 33 अधिग्रहण सौदे किए हैं जिनका कुल मूल्य लगभग 80,000 करोड़ रुपये (9.6 अरब डॉलर) है। यह कंपनी की पूंजी तक निरंतर पहुंच और ठोस निष्पादन क्षमता को दर्शाता है।
करीब तीन साल पहले अमेरिकी निवेश एवं शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह की कंपनियों पर लेखा-जांच में गड़बड़ी और शेयरों में हेराफेरी का आरोप लगाया था। हालांकि अदाणी समूह ने इन आरोपों का लगातार खंडन किया है।
बाजार के आंकड़ों और कंपनी सूत्रों के मुताबिक, पिछले करीब तीन साल में अदाणी समूह के अधिग्रहण सौदे मुख्य रूप से समूह की मुख्य गतिविधियों से जुड़े रहे।
इस दौरान बंदरगाह खंड में 28,145 करोड़ रुपये के सौदे किए गए जबकि सीमेंट कारोबार में 24,710 करोड़ रुपये और बिजली क्षेत्र में 12,251 करोड़ रुपये के अधिग्रहण किए गए।
नए विकसित हो रहे कारोबारों में 3,927 करोड़ रुपये और बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार में 2,544 करोड़ रुपये के सौदे किए गए।
इस सूची में जेपी समूह के अधिग्रहण की 13,500 करोड़ रुपये की योजना को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि अभी तक यह सौदा पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा कुछ अन्य सौदे भी अभी प्रक्रिया के स्तर पर हैं।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद समूह ने अपनी वापसी की रणनीति में बहीखाता सुधार और चयनित विस्तार को शामिल किया। ऋण बोझ कम करना, नई पूंजी डालना और पूंजी का सख्त आवंटन करते हुए समूह ने प्रमुख क्षेत्रों में अधिग्रहण करने जारी रखे।
विश्लेषकों का कहना है कि पारदर्शिता में सुधार और कर्जदाताओं के साथ लगातार जुड़ाव ने वित्तपोषण की स्थिति को स्थिर किया है जबकि परियोजनाओं का निष्पादन लगातार जारी रहा।
एक प्रमुख ब्रोकरेज कंपनी के विश्लेषक ने कहा, “कम ऋण बोझ, सौदों का सिलसिला कायम रहने और नियामकीय कार्यवाही के बंद होने से समूह के प्रति निवेशकों का भरोसा लौट आया है और अदाणी समूह ने रणनीतिक रफ्तार हासिल कर ली है।”
समूह ने पिछली तिमाहियों में शुद्ध कर्ज एवं कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) अनुपात को लगभग तीन गुना बताया, जो पहले के मार्गदर्शन 3.5-5.4 गुना से कम है। इस दौरान समूह ने निवेश करना और विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार करना जारी रखा।
इस अवधि में सबसे बड़ा अधिग्रहण ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल (एनक्यूएक्सटी) का 21,700 करोड़ रुपये में किया गया।
सीमेंट क्षेत्र में समूह ने लगातार कई सौदे किए। समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण 5,000 करोड़ रुपये में किया जबकि अन्य सीमेंट कंपनी एसीसी ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण 775 करोड़ रुपये में किया।
बंदरगाह खंड में अदाणी समूह ने करईकल पोर्ट्स का 1,485 करोड़ रुपये, गोपालपुर पोर्ट का 3,080 करोड़ रुपये और एस्ट्रो ऑफशोर का 1,550 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया। विदेश में भी दार-ए-सलाम बंदरगाह का 330 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया गया।
बिजली क्षेत्र में समूह ने लैंको अमरकंटक का 4,101 करोड़ रुपये, विदर्भ इंडस्ट्रीज का 4,000 करोड़ रुपये और कोस्टल एनर्जेन का 3,335 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया।
गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह ने डेटा सेंटर, बिजली पारेषण, सड़क निर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्र में भी कई अधिग्रहण सौदों को इस दौरान अंजाम दिया।
समूह ने अगले पांच वर्षों में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की है। इसमें नई और पुरानी परियोजनाओं के मिश्रण के साथ चयनित अधिग्रहण भी शामिल होंगे।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
रमण