भारत में विमानों का विनिर्माण शुरू करने के लिये एयरबस को तैयार करने के हो रहे सक्रिय प्रयास: गोयल
भारत में विमानों का विनिर्माण शुरू करने के लिये एयरबस को तैयार करने के हो रहे सक्रिय प्रयास: गोयल
नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि वह भारत में हवाई जहाजों का विनिर्माण शुरू करने के लिये एयरबस को तैयार करने का सक्रिय प्रयास कर रहे हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने देश के पहले खिलौना मेला 2021 में सीईओ सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम खिलौना क्षेत्र में विश्व भर में वर्चस्व बनाना चाह रहे हैं और इससे कुछ भी कम एक भयानक निराशा होगी।’’
उन्होंने इस मौके पर बचपन का एक अनुभव साझा किया, जब उन्हें जहाज वाले खिलौने को देखकर खिलौना विनिर्माता बनने की प्रेरणा मिली थी। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह अलग मसला है और मुझे नहीं लगता कि अब मैं ऐसा कर सकूंगा, लेकिन मैं एयरबस को इस बात पर तैयार करने का प्रयास कर रहा हूं कि वह भारत आये और यहां विमानों का विनिर्माण शुरू करे।’’
उन्होंने कहा कि खिलौना समूहों को सहायता प्रदान करने, कारोबारी माहौल को आसान बनाने, पर्यावरण मंजूरी पाने और गुणवत्ता नियमों का अनुपालन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
भाषा सुमन
सुमन

Facebook



