‘रेप को बढ़ावा देने वाला एड’ बॉडी स्प्रे के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर कह रहे लोग, मचा बवाल

‘रेप को बढ़ावा देने वाला एड' बॉडी स्प्रे के विज्ञापन को लेकर मचा बवाल! 'Ad promoting rape' Layer shot body spray ad Creates Uproar On Twitter

‘रेप को बढ़ावा देने वाला एड’ बॉडी स्प्रे के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर कह रहे लोग, मचा बवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 4, 2022 5:25 pm IST

नई दिल्ली: ‘Ad promoting rape’ अपने प्रोडक्ट को मार्केट में पेश करने से पहले कंपनियां जमकर प्रचार-प्रसार करती है। प्रचार प्रसार के लिए कंपनियां इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया जैसे साधन का उपयोग करती है ताकि उनके प्रोडक्ट के बारे में सबको जानकारी मिले और मार्केट में बंपर डिमांड रहे। लेकिन कई बार कंपनियां ऐसे विज्ञापन बना देते हैं, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक विज्ञापन बॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर ने जारी किया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लोग लेयर के इस विज्ञापन को रेप को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल की आज की ये 10 बड़ी घोषणाएं, अंतागढ़ परगना से आए देवी-देवताओं की पूजा अर्चना भी की

बॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर के विज्ञापन को लेकर मचा बवाल

‘Ad promoting rape’ ट्विटर पर वायरल हो रहे बॉडी स्प्रे शॉट के एक विज्ञापन में दिखाया गया है कि तीन लड़के एक कमरे में अचानक ही आते हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की पहले से ही बेड पर बैठे रहते हैं। तीन लड़के जैसे ही कमरे में घुसते हैं, लड़की थोड़ी सहम जाती है। तभी उनमें से एक लड़का कमरे में पहले से मौजूद लड़के से पूछता है कि ‘शॉट मारा लगता है’, तो वह लड़का जवाब देता है कि ‘हां मारा है’। इसके बाद लड़की अभी गुस्से में अपने साथ वाले लड़के की ओर देखती है कि तभी लड़के कहते हैं कि ‘अब हमारी बारी है’। इसपर लड़की थोड़ा और सहम जाती है, तभी तीनों में से एक लड़का जाकर कमरे के अंदर मौजूद शॉट का स्प्रे उठा लेता है, जिसके बाद लड़की थोड़ा राहत ही सांस लेती है।

 ⁠

Read More: ये Video देखकर भूल जाएंगे ‘कछुए की चाल…’ वाली कहावत, यकीन नहीं हो रहा तो देख लें ये सुपरफास्ट वाला कछुआ 

रेप को बढ़ावा देता है ये विज्ञापन

शॉट का दूसरा विज्ञापन भी कुछ इसी तरह का है। इसमें भी दिखाया गया है कि चार लड़के एक स्टोर में खड़े रहते हैं, तभी वहां एक लड़की आती है और कुछ सामान लेने लगती है। तभी लड़के कहते हैं कि ‘हम चार और ये सिर्फ एक, तो शॉट कौन लेगा’। इतना सुनते ही लड़की गुस्से में पीछे मुड़ती है तो देखती है कि चारों लड़के शॉट के एक स्प्रे बोतल की ओर देख रहे होते हैं। ये पता चलते ही वो शरमा जाती है, तभी उनमें से एक लड़का जाकर स्प्रे की बोतल को उठा लेता है।

Read More: हाईकोर्ट ने खारिज की मूसेवाला मामले में पंजाब सरकार की मांग, न्यायाधीश से जांच कराने के लिए की थी मांग

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

अब इन विज्ञापनों को देख कर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इन्हें रेप को प्रमोट करने वाला विज्ञापन बता रहे हैं और कह रहे हैं कि लाखों महिलाओं के डर पर विज्ञापन बनाना खतरनाक है। सोशल मीडिया पर लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ऐसे गंदे और घटिया विज्ञापन अप्रूव कैसे हो जाते हैं। हालांकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लोगों की शिकायतों के बाद इस विवादास्पद विज्ञापन पर रोक लगा दी है।

Read More: Shocking Video: बिना दरवाजा खोले ही कार में बैठकर फरार हुई ये लड़की, देखते ही रह गए लोग 

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"