अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने 4.95 करोड़ डॉलर के बॉन्ड की पुनर्खरीद की

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने 4.95 करोड़ डॉलर के बॉन्ड की पुनर्खरीद की

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 10:16 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सोमवार को कहा कि उसकी इकाई अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) ने अपने ऋण दायित्वों को कम करने के लिए गिरवी रखे हुए 4.95 करोड़ डॉलर के ऋण बॉन्ड को दोबारा खरीद लिया है।

एईएमएल ने बयान में कहा कि आंतरिक नकदी प्रवाह के जरिये वित्तपोषित 4.95 करोड़ डॉलर का नवीनतम लेनदेन फरवरी, 2020 में जारी कंपनी के 100 करोड़ डॉलर के बॉन्ड को संदर्भित करता है जो 2030 में देय थे।

कुल 100 करोड़ डॉलर के इन ऋणपत्रों में से कंपनी ने नवंबर, 2023 में 12 करोड़ डॉलर के बॉन्ड पहले ही वापस खरीद लिए थे।

कंपनी ने कहा कि इस लेनदेन के बाद गिरवी रखे हुए बॉन्ड की बकाया मूल राशि अब 83.05 करोड़ डॉलर है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ये लेनदेन एईएमएल के बकाया ऋण दायित्वों को कम करते हैं, जो इसके वित्तीय लचीलापन और मजबूत नकदी-उत्पादन प्रोफाइल को दर्शाता है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय