ल्यूपिन ने मोटापे की दवा के लिए चीनी कंपनी के साथ समझौता किया

ल्यूपिन ने मोटापे की दवा के लिए चीनी कंपनी के साथ समझौता किया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 10:04 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन ने सोमवार को कहा कि उसने मोटापे और मधुमेह के इलाज के लिए एक नई दवा के लिए चीन की गैन एंड ली फार्मास्यूटिकल्स के साथ एक विशिष्ट लाइसेंसिंग, आपूर्ति और वितरण समझौता किया है।

मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि यह समझौता कंपनी के मधुमेह पोर्टफोलियो को मजबूत करता है और मोटापे के खंड में इसकी मौजूदगी को बढ़ाता है।

‘बोफैंग्लूटाइड इंजेक्शन’ एक ऐसा जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट है जिसे गैन एंड ली ने विकसित किया है। इसे हर दो हफ्ते में एक बार दिया जाता है। यह टाइप टू डायबिटीज वाले वयस्कों के इलाज और ज्यादा वजन यानी मोटे लोगों में वजन कम करने में मदद करने के लिए है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समझौते की शर्तों के तहत, ल्यूपिन को भारत में बोफैंग्लूटाइड का वाणिज्यिकरण और वितरण करने का विशिष्ट अधिकार होगा।

ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक, नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘हम मधुमेह (डायबिटीज) जैसी पुरानी मेटाबॉलिक बीमारियों के प्रबंधन के लिए सबसे अच्छे समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मोटापे से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना दुनिया की सबसे जरूरी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण