अदाणी समूह के शेयरों में तेजी, अंबुजा सीमेंट्स चार प्रतिशत उछला

अदाणी समूह के शेयरों में तेजी, अंबुजा सीमेंट्स चार प्रतिशत उछला

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 06:59 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) अदाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी रही जिनमें अंबुजा सीमेंट्स का शेयर सर्वाधिक चार प्रतिशत चढ़ गया।

अदाणी समूह की वार्षिक आम बैठक के दिन की गई घोषणाओं से शेयर बाजार में इसके शेयरों को लेकर आशावादी रुख देखने को मिला।

समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार को कहा कि अदाणी समूह ने अगले पांच वर्षों में वृद्धि के अगले चरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए विभिन्न व्यवसायों में रिकॉर्ड 15-20 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 3.99 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 3.08 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.78 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 2.58 प्रतिशत, एसीसी में 1.72 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी में 1.70 प्रतिशत की तेजी रही।

इसके अलावा अदाणी पावर के शेयरों में 1.63 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.44 प्रतिशत, एनडीटीवी में 1.42 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 0.53 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम