अदाणी टोटल गैस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये पर

अदाणी टोटल गैस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 04:18 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) अदाणी समूह की शहरी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है।

समीक्षा तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 177 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसका लाभ 148 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य अवधि में अदाणी टोटल गैस की परिचालन आय नौ प्रतिशत बढ़कर 1,237 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी की कर-पूर्व आय (एबिटा) सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सीएनजी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 15.3 करोड़ मानक घन मीटर हो गई। पीएनजी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 7.7 करोड़ मानक घन मीटर हो गई।

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की यह एक अच्छी शुरुआत रही है। कंपनी ने 17 प्रतिशत की मात्रा वृद्धि के साथ 21 प्रतिशत एबिटा वृद्धि हासिल करके मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन किया है।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय