एडीबी ने भारत में छतों पर लगने वाली सौर प्रणाली के लिए 65 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी

एडीबी ने भारत में छतों पर लगने वाली सौर प्रणाली के लिए 65 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) बहुपक्षीय विकास बैंक एडीबी ने भारत में छतों पर लगने वाली सौर प्रणाली को अपनाने में तेजी लाने के लिए 65 करोड़ डॉलर (लगभग 5,780 करोड़ रुपये) के नीति आधारित ऋण को मंजूरी दी है।

इससे 2027 तक एक करोड़ परिवारों तक स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा पहुंचाने तथा छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने की गति बढ़ेगी।

त्वरित किफायती एवं समावेशी छत-सौर प्रणाली विकास कार्यक्रम के उप-कार्यक्रम-1 के अंतर्गत यह वित्तपोषण सरकार के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को समर्थन देगा। इस योजना का उद्देश्य पूरे देश में छत पर लगने वाली सौर प्रणालियों को व्यापक रूप से सुलभ बनाना है।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की भारत निदेशक मियो ओका ने कहा कि यह कार्यक्रम वित्तीय बाधाओं और नियामकीय कमियों जैसी पुरानी रुकावटों को दूर करके भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को गति दे रहा है।

उन्होंने कहा कि यह लाखों परिवारों के लिए छत-सौर को सस्ता और सुगम बना रहा है, साथ ही हरित रोजगार सृजित कर रहा है, महिलाओं को सशक्त बना रहा है तथा बिजली क्षेत्र की वित्तीय स्थिति को मजबूत कर रहा है।

योजना के तहत छतों पर तीन किलोवाट तक की सौर प्रणाली लगाने पर आवासीय उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता दी जाती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण