नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी बिड़ला एस्टेट्स को पुणे में अपनी पहली आवासीय परियोजना से 2,700 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
एक नियामकीय सूचना में, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट ने बताया कि उसकी अनुषंगी कंपनी बिड़ला एस्टेट्स ने पुणे में अपनी पहली परियोजना ‘बिड़ला पुण्य’ शुरू की है, जिसका अनुमानित राजस्व संभावित मूल्य 2,700 करोड़ रुपये है।
यह परियोजना 5.76 एकड़ में फैली हुई है और इसमें 1,000 फ्लैट सहित 16 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र होगा। परियोजना को विभिन्न चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में दो टावर और 500 इकाइयां होंगी।
बिड़ला एस्टेट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के टी जितेन्द्रन ने कहा, ‘‘पुणे का रियल एस्टेट बाजार लगातार बढ़ रहा है, जो इसके संपन्न आईटी पारिस्थितिकी तंत्र और मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास से प्रेरित है। हम देख रहे हैं कि प्रीमियम घरों की मांग बढ़ रही है।’’
बिड़ला एस्टेट्स की मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में परियोजनाएं हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय