Anil Ambani : बैंक ऑफ इंडिया ने भी आरकॉम और अनिल अंबानी को फ्रॉड बताया, 2016 में धन के हेरफेर का हवाला दिया

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बीओआई ने अगस्त 2016 में रिलायंस कम्युनिकेशंस को उसके चालू पूंजीगत व्यय और परिचालन व्यय तथा मौजूदा देनदारियों के भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपये का ऋण दिया था।

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 10:57 AM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 11:13 AM IST

Anil Ambani fraud case

HIGHLIGHTS
  • सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और अंबानी के आवास की तलाशी ली
  • अक्टूबर 2016 में जारी की गई स्वीकृत राशि का आधा हिस्सा सावधि जमा में निवेश किया
  • सभी आरोपों और अभियोगों का पुरजोर खंडन 

नयी दिल्ली: Anil Ambani भारतीय स्टेट बैंक के बाद, बैंक ऑफ इंडिया ने भी दिवालिया हो चुकी रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित किया है और इस मामले में कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी लिया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने 2016 में कथित तौर पर धन के हेरफेर का हवाला दिया है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बीओआई ने अगस्त 2016 में रिलायंस कम्युनिकेशंस को उसके चालू पूंजीगत व्यय और परिचालन व्यय तथा मौजूदा देनदारियों के भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपये का ऋण दिया था।

अक्टूबर 2016 में जारी की गई स्वीकृत राशि का आधा हिस्सा सावधि जमा में निवेश किया

रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक के पत्र के बारे में बताया है। इसके अनुसार अक्टूबर 2016 में जारी की गई स्वीकृत राशि का आधा हिस्सा एक सावधि जमा में निवेश किया गया था, जिसकी स्वीकृति पत्र के अनुसार अनुमति नहीं थी।

Anil Ambani fraud case आरकॉम ने कहा कि उसे 22 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया से आठ अगस्त का एक पत्र मिला है, जिसमें बैंक द्वारा ”कंपनी, अनिल धीरजलाल अंबानी (कंपनी के प्रवर्तक और पूर्व निदेशक) और मंजरी अशोक कक्कड़ (कंपनी की पूर्व निदेशक) के ऋण खातों को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत करने” के फैसले की जानकारी दी गई है।

इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी इस साल जून में ऐसा ही किया था, जिसमें ऋण की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लेनदेन करके बैंक के धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।

सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और अंबानी के आवास की तलाशी ली

एसबीआई की शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और अंबानी के आवास से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।

सीबीआई ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और अंबानी, जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं, द्वारा कथित हेराफेरी के चलते 2,929.05 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया है। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिकायत दर्ज की।

सभी आरोपों और अभियोगों का पुरजोर खंडन

अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने एक बयान में ”सभी आरोपों और अभियोगों का पुरजोर खंडन किया” और कहा कि वह ”अपना बचाव करेंगे।”

प्रवक्ता ने कहा, ”एसबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत 10 साल से भी ज्यादा पुराने मामलों से संबंधित है। उस समय अंबानी कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक थे और कंपनी के दैनिक प्रबंधन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।”

read more: Pathalgaon Breaking News: स्कूल के प्राचार्य पर महिला व्याख्याता और कर्मचारी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, DEO ने कहा – होगी निलंबन की कार्रवाई

read more: Anil Ambani : बैंक ऑफ इंडिया ने भी आरकॉम और अनिल अंबानी को फ्रॉड बताया, 2016 में धन के हेरफेर का हवाला दिया