अगोडा में भारतीय कर्मचारियों की संख्या में ‘महत्वपूर्ण’ वृद्धि होगी: सीईओ

अगोडा में भारतीय कर्मचारियों की संख्या में ‘महत्वपूर्ण’ वृद्धि होगी: सीईओ

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 09:45 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 09:45 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) यात्रा बुकिंग मंच अगोडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ओमरी मोर्गनश्टर्न ने शुक्रवार को कंपनी के लिए भारत को एक महत्वपूर्ण बाजार बताते हुए कहा कि भारतीय कर्मचारियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

सिंगापुर मुख्यालय वाली इस कंपनी के कर्मचारियों में भारतीय राष्ट्रीयता वाले कर्मचारियों की संख्या दूसरे स्थान पर है। इनमें से 300 भारतीय कर्मचारी स्वदेश में हैं जबकि शेष 500 कर्मचारी वैश्विक स्तर पर तैनात हैं।

ओमरी ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “उम्मीद है कि भारत में जमीनी स्तर पर और बाहर भी कर्मचारियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।”

भारत के लिए अगोडा की विस्तार योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर ओमरी ने कहा कि भारत की वृद्धि को नजरअंदाज करना मुश्किल है और यह सबसे बड़े अवसरों में से एक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत कंपनी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है।

ओमरी ने बृहस्पतिवार को लंदन जा रहे एयर इंडिया विमान दुर्घटना को ‘दुखद’ बताया तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मामले से जुड़ी सभी कंपनियां सुरक्षा को सर्वोपरि मानती हैं।

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के होटल एवं आतिथ्य क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर अगोडा के सीईओ ने कहा कि मई में मंच पर आने वाली बुकिंग में गिरावट देखी गई, जबकि जून में ‘जबर्दस्त उछाल और सुधार’ देखा गया।

ओमरी ने कहा, “मई में, हमने देखा कि बुकिंग संख्या थोड़ी कम हुई है, लेकिन वास्तव में, मुझे कहना होगा कि हमारे डेटा के आधार पर जून में हमने जबर्दस्त उछाल और सुधार देखा है। मुझे नहीं लगता है कि उस घटना से कोई बड़ा प्रभाव पड़ेगा।”

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम