कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन रहा सबसे बेहतर: रुपाला

कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन रहा सबसे बेहतर: रुपाला

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से ग्रस्त अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है, जिसमें वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री ने बताया कि हाल ही में किए गए कृषि सुधारों और नीतिगत उपायों का उद्देश्य कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाना है।

रूपाला यहां दो दिवसीय वेबिनार का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसानों को उद्यमी बनाने को गंभीर है।

हाल के कृषि कानूनों के बारे में उन्होंने कहा कि इन सुधारों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिये राज्यों के कानूनों में बदलाव लाना जरूरी है।

बयान मे कहा गया है कि इसके अलावा, रूपाला ने कहा कि खरीफ फसलों की रिकॉर्ड बुवाई को देखते हुए इस साल खेती का परिदृश्य बेहतर है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर