एग्रोटेक स्टार्ट-अप एकग्रोमलिन ने निवेशकों से जुटाये दो करोड़ रुपये

एग्रोटेक स्टार्ट-अप एकग्रोमलिन ने निवेशकों से जुटाये दो करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्ट अप एकग्रोमलिन ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम एशिया के निवेशकों से दो करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि वह इस पूंजी को तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में 500 माइक्रो-फार्म स्थापित करने में उपयोग करेगी।

कंपनी मुख्य रूप से पशुपालन और एक्वाकल्चर के क्षेत्र में तैयार सूक्ष्म खेती के माध्यम से छोटे भूमिहीन किसानों की आय को बढ़ाने का काम करती है।

एक्ग्रोमलिन के सह-संस्थापक प्रसन्ना मनोगरण और भरणी सीएल ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी की योजना है कि इस धन का उपयोग किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ‘माइक्रो फार्म्स’ के क्रियान्वयन और उसके सुधार में तेजी लाने में किया जायेगा। इसके अलावा, प्रौद्योगिकी समर्थित मंच को मजबूत करने की हमारी योजना कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापार को आगे बढ़ायेगी।’’

एकग्रोमलिन की स्थापना 2019 में हुई। इसकी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपस्थिति है। कंपनी छोटी जोत वाले किसानों की आय बढ़ाने के लिये काम करती है। यह उनके लिये छोटी जगह पर उन्नत खेती के तौर तरीके बताती है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर