एयरइंडिया एक्सप्रेस ने 280 पायलट, 250 चालक दल के सदस्यों की भर्ती की

एयरइंडिया एक्सप्रेस ने 280 पायलट, 250 चालक दल के सदस्यों की भर्ती की

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 07:31 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 07:31 PM IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) किफायती अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में चले भर्ती अभियान के दौरान 280 पायलट के साथ चालक दल के 250 सदस्यों की भी नियुक्ति की है।

एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में चलाए गए भर्ती अभियान में करीब 300 पायलट ने शिरकत की जिनमें से 280 से अधिक पायलट अंतिम रूप से चुने गए हैं।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने कहा कि वह पिछले साल अक्टूबर से ही अपने कार्यबल को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई थी। एयरलाइन चालक दल के सदस्यों की भर्ती के लिए देश के प्रमुख शहरों के अलावा अन्य शहरों एवं कस्बों में भी चयन प्रक्रिया संचालित कर रही है।

पहले यह एयरलाइन सरकार के मातहत संचालित होती थी लेकिन पिछले साल एयर इंडिया के साथ इसका नियंत्रण भी टाटा समूह के पास चला गया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय