एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग के लिए तैयार: जीई एयरोस्पेस

एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग के लिए तैयार: जीई एयरोस्पेस

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) विमान इंजन बनाने वाली जीई एयरोस्पेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की जांच और एयर इंडिया का सहयोग करने के लिए तैयार है।

लंदन जाने वाले एयर इंडिया के ‘बोइंग 787’ विमान में जीई का ही इंजन लगा हुआ था।

जीई एयरोस्पेस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है। हम अपने ग्राहक और जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।”

प्रवक्ता ने कहा, “हम एयर इंडिया की उड़ान ‘एआई-171’ के दुर्घटनाग्रस्त होने से बेहद दुखी हैं। हम प्रभावित परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

बृहस्पतिवार दोपहर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे।

भाषा अनुराग रमण

रमण

अनुराग