एयर इंडिया नये स्वामित्व में तेजी से आगे बढ़ेगी: सिंधिया

एयर इंडिया नये स्वामित्व में तेजी से आगे बढ़ेगी: सिंधिया

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयर इंडिया नये स्वामित्व के अंतर्गत तेजी से आगे बढ़ेगी और एयरलाइन भारत में एक सफल तथा मजबूत विमानन क्षेत्र का मार्ग प्रशस्त करेगी।

एयरलाइन को टाटा संस को सौंपे जाने के बाद सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वास्तव में यह महत्वपूर्ण है कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक निष्कर्ष पर लाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की काबिलियत और भविष्य में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से विनिवेश को आगे बढ़ाने के संकल्प को बताता है।

मंत्री ने कहा, ‘‘नये मालिक को शुभकामनाएं। मुझे भरोसा है कि एयरलाइन नये स्वामित्व के अंतर्गत तेजी से आगे बढ़ेगी और एयरलाइन भारत में एक सफल तथा मजबूत विमानन क्षेत्र का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’

भारत सरकार ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप दिया। करीब 69 साल बाद एयर इंडिया को टाटा समूह को फिर सौंपा गया है।

भाषा रमण अजय

अजय