Husband and Wife Posting at same station || Image- File Image
Husband and Wife Posting at same station: नई दिल्ली: भारत सरकार ने साफतौर पर कहा है कि वह सरकारी कर्मचारियों के लिए पति-पत्नी की एक ही जगह पर पोस्टिंग का समर्थन करती है। यह जानकारी राज्यसभा में पति-पत्नी के ट्रांसफर पर एक बिना सवाल के जवाब में दी गई। राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इस मामले पर सभी मंत्रालयों और विभागों को पहले ही गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।
सरकार के अनुसार, ये गाइडलाइंस केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs) में काम करने वाले कर्मचारियों पर लागू होती हैं। इसका मकसद शादीशुदा जोड़ों को जितना हो सके एक ही स्टेशन पर काम करने में मदद करना है। हालांकि, सरकार ने साफ किया कि कितने पति-पत्नी ट्रांसफर केस मंज़ूर हुए हैं, इसका कोई सेंट्रल रिकॉर्ड नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रांसफर अलग-अलग मंत्रालय और विभाग संभालते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के पास इस तरह का कोई आंकड़ा नहीं है।
Husband and Wife Posting at same station: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकिंग सेक्टर के लिए कहा गया है कि DFS ने पिछले साल ही नई ट्रांसफर पॉलिसी जारी की थी। इसमें सभी बैंकों को इसका पालन करने के लिए कहा था। DFS की पॉलिसी में साफ तौर पर बताया गया था कि पति और पत्नी की पोस्टिंग एक ही जगह पर होनी चाहिए।
Husband and Wife should be posted at same place, says Government. pic.twitter.com/dPZ1AV8moz
— Hellobanker (@Hellobanker_in) December 24, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-