नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मंगलवार को कहा कि जून 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 44.4 प्रतिशत बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये हो गया।
इसके साथ ही बैंक ने ‘वार्षिक राजस्व’ के मद में 3,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 777.4 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 27.5 प्रतिशत अधिक है।
इसमें आगे कहा गया कि शुद्ध लाभ 44.4 प्रतिशत बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये हो गया।
ग्राहक जमा राशि सालाना आधार पर 27.2 प्रतिशत बढ़कर 3,743 करोड़ रुपये हो गई।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुव्रत विस्वास ने कहा, ”हमें वित्त वर्ष 2025-26 की मजबूत शुरुआत की सूचना देते हुए खुशी हो रही है, जिसमें सभी प्रमुख प्रदर्शन मानकों में लगातार वृद्धि देखी गई है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय