एयरटेल ने किया 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव, आपको यह होगा फायदा

एयरटेल ने किया 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव, आपको यह होगा फायदा

  •  
  • Publish Date - June 9, 2018 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल जियो को टक्कर देने के लिए अपने 149 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब प्री-पेड उपभोक्ताओं को 149 रुपए में ही 28 दिन की वैधता के साथ 56 जीबी थ्री-जी, फोर जी डाटा दिया जाएगा।

एयरटेल का यह प्लान अभी पूरे देश में उपलब्ध नहीं है। फिलहाल इसे कुछ सर्कलों में लागू किया गया है। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही सभी सर्कल्स में उपलब्ध कराया जाएगा। एयरटेल प्रीपेड उपभोक्ता 149 रुपए वाले इस नए प्लान की उपलब्धता माय एयरटेल एप्प या एयरटेल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सेना के भावी अफसरों का गर्मजोशी से स्वागत, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा बता दें कि 149 रुपए वाले इस प्लान के तहत एयरटेल पहले सिर्फ एक जीबी डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग देता था। अनलिमिटेड कॉलिंग भी केवल एयरटेल टू एयरटेल ही थी

टेलिकॉम सेक्टर के जानकारों की मानें तो बदलाव के बाद एयरटेल के इस प्लान की सीधी टक्कर जियो के 149 रुपए वाले प्लान से होगी। अपने इस प्लान में जियो उपभोक्ताओं को रोजाना 1.5 जीबी डाटा दे रहा है। साथ ही, रोज 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है।

वेब डेस्क, IBC24