नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) तेल तिलहन कारोबार में किसानों, आयातकों, तेल पेराई मिलों और तेल उद्योग की मुश्किलों के बीच शुक्रवार को सोयाबीन डीगम तेल के दाम टूटने से देश के तेल-तिलहन बाजारों में सभी खाद्यतेलों पर दबाव बन गया और सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल में गिरावट रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज बेहद मामूली सुधार दर्शाते हुए बंद हुआ। शाम का बाजार बंद है। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज बृहस्पतिवार को दो प्रतिशत कमजोर रहा था और फिलहाल यहां मामूली घट बढ़ जारी है।
सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन डीगम तेल का भाव एक दिन पहले के 940-945 डॉलर प्रति टन से घटकर 925-930 डॉलर प्रति टन रह गया। इस गिरावट ने सभी तेल तिलहनों पर असर डाला और सभी खाद्यतेलों पर दबाव बन गया। वैसे भी तेल तिलहन कारोबार के सभी हितधारकों को पर्याप्त नुकसान है और बाजार धारणा ऐसी बन गयी है कि खाद्यतेल कीमतें बढ़ने वाली नहीं हैं।
सूत्रों ने कहा कि तेल तिलहन बाजार की बाजार धारणा की वजह से किसी भी तेल में लिवाली का स्तर काफी कम है। सरसों और सूरजमुखी तिलहन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम दाम (10-15 प्रतिशत नीचे दाम पर) पर बिक रहा है। यह स्थिति हर साल एमएसपी बढ़ाने की पहल को निष्प्रभावी बना सकता है। किसानों की हालत भी अच्छी नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी तिलहन ऊपज के पहले अच्छे दाम मिलते रहे हैं लेकिन इस बार सस्ते आयातित तेलों की वजह से उनकी ऊपज का खपना दूभर हो चला है और वे सस्ते में बिकवाली करने से बच भी रहे हैं।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,300-5,350 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,725-6,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,360-2,635 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,660 -1,755 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,660 -1,760 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,570 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,825 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,930-4,980 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,730-4,780 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम