कम मांग के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में कोई बदलाव नहीं

कम मांग के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में कोई बदलाव नहीं

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 01:33 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 01:33 PM IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) उपभोक्ता उद्योगों की कम मांग के बीच कारोबारियों के सौदे से दूर रहने के कारण शुक्रवार को वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमतें 261.65 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अक्टूबर डिलीवरी वाले एल्युमीनियम का भाव 261.65 रुपये प्रति किलोग्राम पर यथावत रहा। इसमें 1,885 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि प्रतिभागियों ने इंतजार करने की रणनीति अपनाई और नए सौदे करने से परहेज किया, जिससे कीमतें स्थिर रहीं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय