Jio का धमाकेदार ऑफर! बस करना होगा ये काम, होगा 1,500 रुपए का बेनिफिट
Amazing offer from Reliance Jio! Giving a benefit of Rs 1,500,
नई दिल्ली । जियो अपने ग्राहकों को रिझाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। अपने इसी प्लानिंग के चलते आज Reliance Jio की गिनती देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रुप में होती हैं। जियो ने फिर एक ऐसी स्कीम लांच की है, जिसके जरिए कस्टमर्स को 1500 रुपये का फायदा हो सकता हैं।
Read more : Legend league cricket : सात साल बाद मैदान में फिर दिखेगा “दादा” का जलवा, मैच के पहले जिम में बहा रहे पसीना
दरअसल कंपनी Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदने वालों के लिए गजब की स्कीम चला रहा हैं। अगर कोई यूजर्स Reliance Jio का Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस JioFi खरीदता हैं, तो उसे 1500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा हैं। ये कैशबैक 50 परसेंट से भी ज्यादा है। इससे आप कई डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



