आंध्र प्रदेश सरकार का 20 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य: अधिकारी

आंध्र प्रदेश सरकार का 20 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 08:32 PM IST

अमरावती, 23 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश बीस सूत्री कार्यक्रम के चेयरमैन लंका दिनाकर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े कदम उठा रही है।

दिनाकर ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने एक साल में 9.30 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है, जिसका मुख्य मकसद सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देना और आंध्र प्रदेश में औद्योगिक वृद्धि को गति देना है।

उन्होंने बयान में कहा, ”सरकार एमएसएमई को मजबूत करके और औद्योगिक वृद्धि को तेज करके पांच साल में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है।’’

दिनाकर ने कहा कि इस समय राज्य में एमएसएमई सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 30 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं। इस क्षेत्र में आठ लाख से अधिक इकाइयां हैं, जो स्वर्ण आंध्र 2047 के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगी।

उन्होंने कहा कि पिछड़े जिलों में कौशल प्रशिक्षण देने और औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए एमएसएमई, सोसायटी फॉर एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन एंड एंटरप्राइज डेवलपमेंट इन आंध्र प्रदेश (सीडैप) और उद्योग विभाग के बीच तालमेल को मजबूत किया जा रहा है।

सीडैप के चेयरमैन जी दीपक रेड्डी ने बयान में कहा कि हर तिमाही में 16,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, और 2026 तक इसे सालाना 60,000 तक बढ़ाने तथा प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या 103 से बढ़ाकर 250 करने की योजना है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय