अपर्णा कंस्ट्रक्शन हैदराबाद में आवास परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अपर्णा कंस्ट्रक्शन हैदराबाद में आवास परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 04:40 PM IST

हैदराबाद, 31 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अपर्णा कंस्ट्रक्शन एंड एस्टेट्स हैदराबाद में एक नई लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

अपर्णा कंस्ट्रक्शन एंड एस्टेट्स ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने अपने एकीकृत टाउनशिप ‘अपर्णा डेक्कन टाउन’ के भीतर एक नई परियोजना ‘अपर्णा मूनस्टोन’ शुरू की है। यह परियोजना हैदराबाद के गोपनपल्ली-गाचीबोवली में स्थित है।

कंपनी ने कहा कि इस नई आवासीय परियोजना को ‘अनुमानित 2,525 करोड़ रुपये के निवेश से’ विकसित किया जाएगा।

कंपनी 22.28 एकड़ भूमि पर फैली इस परियोजना में कुल 2,088 अपार्टमेंट विकसित करेगी।

अपर्णा कंस्ट्रक्शन्स एंड एस्टेट्स के प्रबंध निदेशक एस एस रेड्डी ने कहा, “हैदराबाद वैश्विक आर्थिक और नवाचार केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है, और इससे लक्जरी जीवन जीने की चाहत बढ़ेगी।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय