अपोलो अस्पताल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़कर 254 करोड़ रुपये

अपोलो अस्पताल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़कर 254 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 09:41 PM IST,
    Updated On - May 30, 2024 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) अपोलो हॉस्पिटल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़कर 254 करोड़ रुपये रहा।

अस्पताल चलाने वाली कंपनी ने इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 144 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 4,944 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,302 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में 899 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले यह 819 करोड़ रुपये था।

आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 19,059 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व 2022-23 में 16,612 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 10 रुपये प्रति इक्विटी के अंतिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण