यूजर्स के शिकायतों का होगा निपटारा, सोशल मीडिया के लिए तीन माह में बनेंगी अपीलीय समितियां

Announcement of constitution of appellate committees: सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के लिए तीन महीने में बनेंगी अपीलीय समितियां

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 09:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

Appellate committees to be formed in three months for social media related complaints

नई दिल्ली। Announcement of constitution of appellate committees: सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध सामग्रियों एवं अन्य मुद्दों को लेकर दर्ज शिकायतों का संतोषजनक निपटारा करने के लिए सरकार ने शुक्रवार को आईटी नियमों में बदलाव करते हुए तीन महीने में अपीलीय समितियों का गठन की घोषणा की। ये समितियां मेटा और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा सामग्री के नियमन के संबंध में किए गए फैसलों की समीक्षा कर सकेंगी।

भोजपुरी के इस सुपरस्टार को दी आखिरी तारीख, नहीं हुए कोर्ट में पेश तो भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

Announcement of constitution of appellate committees: शुक्रवार को जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक तीन महीने के भीतर ‘शिकायत अपीलीय समितियां’ गठित कर दी जाएंगी। इन अपीलीय समितियों के गठन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया नीति संहिता) नियम, 2021 में कुछ फेरबदल किए गए हैं। अधिसूचना में कहा गया है, ”केंद्र सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) संशोधन नियम, 2022 के लागू होने की तारीख से तीन महीने के भीतर अधिसूचना द्वारा एक या अधिक शिकायत अपीलीय समितियों का गठन करेगी।”

दर्दनाक हादसा: पलक झपकते ही खत्म हुआ परिवार, दो बच्चों समेत पांच लोगों की चली गई जान, जानें मामला

Announcement of constitution of appellate committees: प्रत्येक समिति में एक चेयरपर्सन और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त दो पूर्णकालिक सदस्य होंगे। इनमें से एक पदेन सदस्य होगा और दो स्वतंत्र सदस्य होंगे। अधिसूचना के मुताबिक शिकायत अधिकारी के निर्णय से असहमत कोई भी व्यक्ति, शिकायत अधिकारी से सूचना मिलने से तीस दिनों के भीतर अपीलीय समिति में शिकायत कर सकता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें