Arjun is not Apple than A..., ABCD is taught in a unique way in this school

A से एप्पल नहीं Arjun होता है…, इस स्कूल में निराले ढंग से पढ़ाई जाती है ABCD, विदेशों में भी हो रहे चर्चे

Arjun is not Apple than A..., ABCD is taught in a unique way in this school, discussions are happening abroad too A से एप्पल नहीं Arjun होता है..., इस स्कूल में निराले ढंग से पढ़ाई जाती है ABCD, विदेशों में भी हो रहे चर्चे

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 2, 2022/8:24 pm IST

Arjun is not Apple than A. Unique ABCD In UP School:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्कूल की चर्चा हो रही हैं। जहां अंग्रेजी के एल्फाबेट को सिखाने का भारतीय तरीका ईजात किया गया हैं। जहां ए फॉर अर्जुन और बी फॉर बलराम पढ़ाया जाता हैं। सोशल मीडिया पर पढ़ाई जाने वाली उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इस स्कूल में न केवल नए तरह से एबीसीडी पढ़ाई जा रही है बल्कि इसकी किताबें भी छप गई हैं। इन किताबों में A फॉर अर्जुन, B फॉर बलराम और C फॉर चाणक्य लिखा है।

Read More: 7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी के बाद अब Loan में मिलेगी विशेष छूट! ऐसे उठा पाएंगे लाभ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर

Arjun is not Apple than A. इस किताब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तश्वीरें हो रही वायरल  इस स्कूल का नाम है अमीनाबाद इण्टर कालेज, लखनऊ  । यहां पर बच्चे अब इंग्लिश एल्फाबेट तो सीख रहे हैं पर उनके मतलब भारतीय पौराणिक इतिहास से निकाले गए हैं। स्कूल का मानना है कि इससे छात्र भारतीय इतिहास से परीचित हो पाएंगे।

Read More: ACTOR Shahrukh Khan celebrating his 57th birthday; इन सुपरहिट फिल्मों के किरदार ने बनाया शाहरुख खान को बॉलीवुड का बेताज बादशाह 

प्राचार्य ने कही ये बात

Arjun is not Apple than A. इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल साहब लाल मिश्रा का कहना है कि इस तरह की शब्दावली से छात्र भारतीय संस्कृति से परीचित हो पाएंगे। इस तरह की इंग्लिश एल्फाबेट की फाइल्स सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध हैं। इन फाइलों में शब्दों से रिलेटेड चित्र भी दिए हैं जिससे बच्चों को समझने में आसानी होगी। उदाहरण के लिए A से अर्जुन है और फिर अर्जुन को एक लाइन में समझाया गया है।

 
Flowers