अरविंद गोयनका उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन चुने गए: फियो

अरविंद गोयनका उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन चुने गए: फियो

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 06:33 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने सोमवार को कहा कि आरएमजी पॉलीविनाइल इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक अरविंद गोयनका फियो के उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन चुने गए हैं।

गोयनका इससे पहले प्लेक्सकोंसिल के चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे।

गोयनका ने कहा, ‘‘मैं ऐसे उपायों पर काम करना चाहूंगा जो एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करें क्योंकि वे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।’’

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में उनका ध्यान होगा, उसमें वैश्विक प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मूल्यवर्धित निर्यात को बढ़ावा देना, नए और उभरते निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करना और सरकार के साथ संवाद के माध्यम से परिचालन संबंधी बाधाओं को दूर करना शामिल होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्यातकों, विशेष रूप से एमएसएमई और मझोले और छोटे शहरों (टियर 2 तथा टियर 3) की कंपनियों को सशक्त बनाने के लिए, मैं अनुपालन, पैकेजिंग और अंतरराष्ट्रीय विपणन पर क्षमता निर्माण पहल शुरू करने के साथ ही अफ्रीका, लातिनी अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजारों को लक्षित करते हुए क्षेत्रीय और भौगोलिक विविधीकरण को बढ़ावा दूंगा।’’

भाषा रमण अजय

अजय