Publish Date - September 10, 2022 / 06:41 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST
Gold Rate Today : नई दिल्ली – सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब चांदी भी 579 रुपये उछलकर 55,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। तो वही बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 54,961 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<
Gold Rate Today : बीते दिनों ही बढ़ी कीमतों की बात करें तो सोने की कीमतें शनिवार को 282 रुपये बढ़कर 50,638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं। तो वही ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर देखें तो अक्टूबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 282 रुपये या 0.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 50,638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे। जो कि 10,471 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है।
Gold Rate Today : हाल ही में जारी हुई रेट्स में सामने आयी रिपोर्ट में बताया गया है ‘सोने की कीमतें इस साल 55,000 रुपये के आंकड़े को छू सकती हैं। तो वही इसके साथ सोना अगले साल 62,000 रुपये पर पहुंच सकता है’।