अशोक लेलैंड ने वाहन वित्तपोषण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के साथ की साझेदारी

अशोक लेलैंड ने वाहन वित्तपोषण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के साथ की साझेदारी

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 01:43 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने वाहन वित्तपोषण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की सोमवार को घोषणा की।

वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि दोनों भागीदारों ने कंपनी के मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन (एमएचसीवी) ग्राहकों को वित्तपोषित करने के मकसद एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

अशोक लेलैंड के मुख्य वित्तीय अधिकारी के. एम. बालाजी ने कहा, ‘‘ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के साथ हमारा सहयोग हमें मजबूत और अनुकूलित पुनर्भुगतान योजनाओं के साथ व्यापक वित्तपोषण समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है। इससे छत्तीसगढ़ में बैंक के नेटवर्क का लाभ उठाने वाले हमारे ग्राहकों के लिए अधिक सुविधा सुनिश्चित होती है।’’

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक (ऋण) विजय वसंत रायकवाड़ ने कहा कि इस साझेदारी से समूचे छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को उनकी जरूरतों के हिसाब से पेशकश मिलेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका