नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 15,239 इकाई हो गई।
अशोक लेलैंड ने अगस्त 2024 में कुल 14,463 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 13,622 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13,347 इकाई थी।
भाषा निहारिका
निहारिका