राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां पांच लाख करोड़ रुपये के करीब

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां पांच लाख करोड़ रुपये के करीब

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना के तहत प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्तियां लगभग पांच लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गयी है। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने शुक्रवार को यह बात कही।

वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के 22वें बीमा एवं पेंशन शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी 12 सितंबर तक प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्तियां लगभग पांच लाख करोड़ रुपये के करीब 4.93 लाख करोड़ रुपये तक पहंच गईं। हालांकि, इसमें से करीब 83 प्रतिशत परिसंपत्तियां केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के योगदान की है।’’

नूतन आंकड़ों के हिसाब से एनपीएस और अटल पेंशन योजना के धारकों की कुल संख्या 3.68 करोड़ से अधिक हो गयी है। इसमें केंद्र सरकार के 21.25 लाख कर्मचारी और राज्य सरकारों के 48.74 लाख कर्मचारी हैं। इनका प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्ति में योगदान क्रमश: 1.61 लाख करोड़ रुपये और 2.48 लाख करोड़ रुपये है।

इसके अलावा 10.40 लाख अंशधारक कॉरपोरेट जगत के हैं जिनका योगदान 50,696 करोड़ रुपये है। इसके अलावा विभिन्न नागरिक मॉडल के तहत 13.45 लाख ग्राहक इससे जुड़े हैं जिन्होंने 16,218.81 करोड़ रुपये का योगदान किया है। वहीं एनपीएस लाइट श्रेणी में 4,077 करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन संपत्ति के साथ 43.19 लाख धारक इससे जुड़े हैं।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के बीच अटल पेंशन योजना के 20 लाख से अधिक नए ग्राहक बने। वही सितंबर के 15-16 दिनों में चार लाख लोग और इस योजना का हिस्सा बने हैं।

इस योजना का मुख्य लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन लाभ देना है। इसके तहत व्यक्ति को 1,000 रुपये मासिक से 5,000 रुपये मासिक की पेंशन देने का प्रावधान है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर