एयू रियल एस्टेट ने एनबीसीसी की नीलामी में नोएडा में 1,468 करोड़ रुपये में 446 फ्लैट खरीदे

एयू रियल एस्टेट ने एनबीसीसी की नीलामी में नोएडा में 1,468 करोड़ रुपये में 446 फ्लैट खरीदे

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 06:08 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) मकान, दुकान बनाने वाली कंपनी एयू रियल एस्टेट ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लि. की नोएडा की एक आवासीय परियोजना में ई-नीलामी के जरिये 1,468 करोड़ रुपये में 446 फ्लैट खरीदे हैं। कंपनी इन अपार्टमेंट को खुले बाजार में बेचेगी।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत एनबीसीसी (इंडिया) के जरिये पूर्ववर्ती आम्रपाली समूह की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आम्रपाली स्टॉल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट रिकंस्ट्रक्शन एस्टेब्लिशमेंट (एस्पायर) का गठन किया गया था। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को 38,000 फ्लैट पूरे करके घर खरीदारों को सौंपने को कहा गया था।

पिछले हफ्ते, एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-76 में आवासीय परियोजना ‘एस्पायर सिलिकॉन सिटी’ में 446 आवासीय इकाइयां ई-नीलामी के जरिये 1,467.93 करोड़ रुपये में बेची हैं।

एनबीसीसी ने ई-नीलामी में सफल बोलीदाता का नाम नहीं बताया था।

संपर्क करने पर एयू रियल एस्टेट के निदेशक आशीष अग्रवाल ने एनबीसीसी से एस्पायर सिलिकॉन प्रोजेक्ट में 446 इकाइयां खरीदने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही इस परियोजना को पेश करेगी और इन इकाइयों को चरणबद्ध तरीके से बेचेगी।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें एनबीसीसी को चरणबद्ध तरीके से 1,468 करोड़ रुपये की कुल बोली राशि का भुगतान करना है, जो निर्माण लागत में प्रगति से जुड़ी है।’’

उन्होंने कहा कि अगर कंपनी इन इकाइयों को बेचने में असमर्थ भी रहती है, तो भी एनबीसीसी को यह राशि चुकानी होगी।

अपार्टमेंट संभावित ग्राहकों को आवंटित किए जाएंगे। एनबीसीसी परियोजनाओं को पूरा करने और कर्ज चुकाने के लिए थोक में अपार्टमेंट बेच रही है।

कुल 8.5 एकड़ में फैली इस परियोजना में करीब 600 अपार्टमेंट हैं, जिनमें से एनबीसीसी ने नीलामी के जरिये 446 फ्लैट बेचे हैं।

एनबीसीसी ने ई-नीलामी के जरिये पांच परियोजनाओं में 4,470 अपार्टमेंट 9,700 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

भाषा रमण अजय

अजय