ऑडी इंडिया की बिक्री 2025 की पहली तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,223 इकाई

ऑडी इंडिया की बिक्री 2025 की पहली तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,223 इकाई

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 01:35 PM IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी की भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,223 इकाई हो गई।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही की वृद्धि में ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू8 का अहम योगदान रहा। यह प्रदर्शन पिछले वर्ष की वृद्धि के अनुरूप है, जब कंपनी ने भारतीय सड़कों पर कुल एक लाख कारों की बिक्री की उपलब्धि हासिल की थी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह वृद्धि हमारे ग्राहकों के ऑडी ब्रांड और हमारे उत्पाद खंड की ताकत पर विश्वास को दर्शाती है। 2024 में आपूर्ति चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के बाद हम भारत में लक्जरी परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका