नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) पीरामल फाइनेंस ने शुक्रवार को कहा कि उसने श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी समूची 14.72 प्रतिशत हिस्सेदारी दक्षिण अफ्रीका स्थित सानलैम समूह को 600 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है।
सानलैम समूह की श्रीराम फाइनेंस के साथ गठित बीमा उद्यम में साझेदारी है।
इस संबंध में पीरामल फाइनेंस और सानलैम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) लिमिटेड (एसईएमएम) के बीच शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि यह सौदा 31 मार्च 2026 को समाप्त तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है, जो भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) सहित आवश्यक नियामकीय मंजूरियों के अधीन होगा।
पीरामल फाइनेंस ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एसएलआईसी) का उसके कुल राजस्व में योगदान 12.68 करोड़ रुपये रहा था जो लाभांश के रूप में प्राप्त हुआ।
कंपनी ने कहा कि यह सौदा गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण पर उसके फोकस के अनुरूप है और वह अपनी अन्य शेष गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों के लिए भी इसी रणनीति पर चलती रहेगी।
बयान के मुताबिक, लेनदेन से प्राप्त राशि से पीरामल फाइनेंस के बहीखाते को और मजबूती मिलेगी।
एसईएमएम मॉरीशस में पंजीकृत है और सानलैम इमर्जिंग मार्केट्स प्रा. लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
सानलैम समूह दक्षिण अफ्रीका मुख्यालय वाला एक प्रमुख वित्तीय सेवा समूह है, जिसकी भारत सहित 30 से अधिक देशों में मौजूदगी है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण