नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) अरबिंदो फार्मा का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 824 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से अमेरिकी और प्रमुख कच्चे माल के कारोबार खंड में बिक्री में गिरावट के कारण लाभ कम हुआ है।
हैदराबाद स्थित इस दवा बनाने वाली कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 918 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
अरबिंदो फार्मा ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसका परिचालन राजस्व बढ़कर 7,868 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,567 करोड़ रुपये था।
कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा, ‘‘हमने साल की शुरुआत बेहतर तरीके से की। हमारे यूरोपीय कारोबार ने मजबूत विकास गति बनाए रखी और मुख्य अमेरिकी कारोबार ने अस्थायी चुनौतियों के बावजूद मजबूती दिखायी है।’’
निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रत्येक एक रुपये के इक्विटी शेयर पर 400 प्रतिशत यानी चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए आठ अगस्त, 2025 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
रमण