ऑरम प्रॉपटेक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 2.71 करोड़ रुपये, राजस्व 77 प्रतिशत बढ़ा

ऑरम प्रॉपटेक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 2.71 करोड़ रुपये, राजस्व 77 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:15 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी ऑरम प्रॉपटेक लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 2.71 करोड़ रुपये रहा।

मुंबई स्थित कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 8.52 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

ऑरम प्रॉपटेक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 124.55 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 70.23 करोड़ रुपये थी।

ऑरम प्रॉपटेक के कार्यकारी निदेशक ओंकार शेट्ये ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि वह शुद्ध लाभ की सकारात्मक स्थिति में पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘सेल डॉट डू में एआई-आधारित नवाचार, ऑरम एनालिटिका के भौगोलिक विस्तार और प्रॉपटाइगर में निरंतर परिचालन दक्षता सुधार के माध्यम से हमारे वितरण व्यवसाय लगातार आगे बढ़ रहे हैं।’

कंपनी का मंच ‘सेल डॉट डू’ रियल एस्टेट के लिए एक बिक्री स्वचालन और डिजिटल रूपांतरण कंपनी है।

ऑरम प्रॉपटेक ने हाल ही में रियल एस्टेट परमार्श कंपनी प्रॉपटाइगर डॉट कॉम का अधिग्रहण किया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण