भारत होगा सबसे तेजी से बढ़ने वाला बीमा बाजार, प्रीमियम वृद्धि दर होगी 6.9 प्रतिशत: स्विस री

भारत होगा सबसे तेजी से बढ़ने वाला बीमा बाजार, प्रीमियम वृद्धि दर होगी 6.9 प्रतिशत: स्विस री

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 09:37 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 09:37 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) वैश्विक पुनर्बीमा कंपनी ‘स्विस री’ ने सोमवार को कहा कि मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचे, बढ़ती मांग और नियामक बदलावों के चलते 2026-2030 के दौरान भारत की बीमा प्रीमियम वृद्धि बढ़कर 6.9 प्रतिशत हो जाएगी।

कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि दर चीन, अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय बाजारों से अधिक होगी और भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला बीमा बाजार होगा।

स्विस री के विश्लेषण के अनुसार, भारतीय बीमा क्षेत्र मध्यम अवधि में मजबूत वृद्धि के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है और यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते प्रमुख बीमा बाजार के रूप में उभरेगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि अगले पांच वर्षों में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। मजबूत निजी खपत के बल पर भारत की औसत वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट के मुताबिक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों के सरलीकरण और व्यक्तिगत आयकर रियायतों जैसे राजकोषीय प्रोत्साहन उपायों से निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों की मांग बढ़ेगी।

स्विस री का अनुमान है कि 2026 से 2030 के दौरान भारत का बीमा बाजार 6.9 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ेगा, जो प्रमुख उभरते और उन्नत बीमा बाजारों की तुलना में अधिक है। इस अवधि में चीनी बाजार का लगभग चार प्रतिशत और अमेरिका का बीमा बाजार दो प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण