जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव: कांग्रेस और ओबीसी बहुजन फ्रंट ने किया गठबंधन

जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव: कांग्रेस और ओबीसी बहुजन फ्रंट ने किया गठबंधन

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 09:31 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 09:31 PM IST

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए प्रकाश शेंडगे के नेतृत्व वाले ओबीसी बहुजन फ्रंट के साथ गठबंधन करने की सोमवार को घोषणा की।

सपकाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह गठबंधन सत्ता के लिए नहीं, बल्कि पिछड़े समुदायों के वास्ते प्रतिनिधित्व और न्याय सुनिश्चित करने के लिए है।

उन्होंने कहा कि यह एक वैचारिक साझेदारी है, जिसका उद्देश्य सामाजिक न्याय है।

सपकाल ने कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना और जनसंख्या के आधार पर आनुपातिक प्रतिनिधित्व की मांग का दृढ़ता से समर्थन करती है।

उन्होंने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरक्षण संबंधी वादे पूरे न कर धनगर, ओबीसी, मराठा और आदिवासी समुदायों के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा ने आरक्षण को समुदायों को बांटने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है और उनका विश्वास खो दिया है।”

सपकाल ने दावा किया कि फडणवीस ने 2014 में सरकार बनने के बाद धनगर आरक्षण फाइल पर हस्ताक्षर करने का वादा किया था लेकिन एक दशक बीत जाने के बाद भी वह इसे पूरा करने में विफल रहे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जाति जनगणना की लगातार मांग और नरेन्द्र मोदी सरकार के मजबूर होकर इस संबंध में निर्णय लेने के बावजूद, जनगणना अब तक नहीं हुई है।

महाराष्ट्र में 12 जिला परिषदों, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर, छत्रपति संभाजीनगर, परभणी, धाराशिव और लातूर के साथ-साथ इन क्षेत्रों की 125 पंचायत समितियों के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल