नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) एकीकृत संचार कंपनी अवाया अगले एक साल में भारतीय कार्यबल में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अवाया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मसारेक ने पीटीआई-भाषा से कहा, “कंपनी के वैश्विक इंजीनियरिंग कार्यबल का एक-तिहाई भारत में है जो मुख्य विकास कार्यों में लगे हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “गर्मियों की शुरुआत में मैंने कहा था कि हम भारत के कार्यबल में 20 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे और हमने ये भर्तियां पहले ही पूरी कर ली हैं। जून में भारत में हमारे 1,200 कर्मचारी थे और अब उनकी संख्या 1,500 से अधिक है। अगले वर्ष में हम 20 प्रतिशत की वृद्धि जारी रखेंगे…यह हर स्तर पर होगा।”
मसारेक ने कहा, “कंपनी कृत्रिम मेधा (एआई) में विशेषज्ञता वाले डेटा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को नियुक्त करना चाहती है।”
भाषा अजय अनुराग
अजय