मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) भारत की प्रमुख द्विवार्षिक नागर विमानन प्रदर्शनी ‘विंग्स इंडिया’ 28 जनवरी से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित की जाएगी।
एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि इस कार्यक्रम का आयोजन ‘भारतीय विमानन: भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना’ विषय के तहत किया जाएगा।
इसके मुताबिक चार दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू करेंगे। इसमें विमानन मूल्य श्रृंखला से जुड़े प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के भाग लेने की उम्मीद है।
विंग्स इंडिया 2026, भारत के तेजी से बढ़ते विमानन परिदृश्य, इसके बढ़ते वैश्विक पदचिह्न और विमानन समाधानों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने की इसकी मंशा को उजागर करेगा।
इस आयोजन में एक विस्तृत अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी, स्थिर विमान प्रदर्शन, उड़ान और एयरोबेटिक शो शामिल होंगे, जिसमें भारतीय वायु सेना के ‘सूर्य किरण’ एयरोबेटिक दल द्वारा हवाई प्रदर्शन, एक उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सीईओ वार्ता, कारोबारी बैठकें, एक विमानन रोजगार मेला, पुरस्कार समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
बयान के अनुसार इस कार्यक्रम में कई देशों के मंत्री स्तर के प्रतिनिधिमंडल और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही 20 से अधिक देशों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय