एक्सिस बैंक के ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में आम दिनों के मुकाबले 10 गुना वृद्धि

एक्सिस बैंक के ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में आम दिनों के मुकाबले 10 गुना वृद्धि

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते अर्थव्यवस्था में मांग प्रभावित होने के बीच निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन खरीदारी उत्सव में आम दिनों के मुकाबले बिक्री में 10 गुना वृद्धि देखने को मिल रही है।

बैंक इस खास खरीदारी उत्सव के दौरान अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे साझेदार ई-कॉमर्स पोर्टल पर फ्लैट 15 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। यह पेशकश चार जुलाई तक मान्य है।

एक्सिस बैंक के डिजिटल कारोबार के प्रमुख समीर शेट्टी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस पेशकश से पहले दैनिक औसत से तुलना करने पर हम सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) के रूप में कुल खर्च में 10 गुना उछाल देख रहे हैं।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय