आयुष वेलनेस ने दक्षिण-पूर्व एशिया में विस्तार के लिए सिंगापुर में अनुषंगी कंपनी की स्थापित |

आयुष वेलनेस ने दक्षिण-पूर्व एशिया में विस्तार के लिए सिंगापुर में अनुषंगी कंपनी की स्थापित

आयुष वेलनेस ने दक्षिण-पूर्व एशिया में विस्तार के लिए सिंगापुर में अनुषंगी कंपनी की स्थापित

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 11:40 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 11:40 am IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) स्वास्थ्य सेवा कंपनी आयुष वेलनेस लिमिटेड ने दक्षिण पूर्व एशियाई बाजार में विस्तार के लिए सिंगापुर में पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई स्थापित की है।

कंपनी ने सोमवार शाम शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने सिंगापुर में 10,000 सिंगापुर डॉलर के आरंभिक पूंजी निवेश के साथ पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के गठन को मंजूरी दे दी है।

कंपनी सूचना के अनुसार, यह रणनीतिक विस्तार कंपनी की वैश्विक विकास रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह तेजी से विस्तार कर रहे दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में उसके ‘न्यूट्रास्युटिकल’ और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों को शुरुआत करने का मौका देगा।’’

आयुष वेलनेस के प्रबंध निदेशक नवीन कुमार ने कहा, ‘‘ हमारी सिंगापुर स्थित अनुषंगी कंपनी हमें दुनिया के सबसे गतिशील ‘वेलनेस’ बाजारों में से एक में प्रवेश करने में सक्षम बनाएगी, जिससे परिचालन में अधिक चपलता, नियामक दक्षता और उच्च विकास वाली आसियान अर्थव्यवस्थाओं तक सीधी पहुंच मिलेगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)