नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) आजाद इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 3.30 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1,01,22,705 शेयरों की पेशकश के मुकाबले पहले दिन 3,33,80,844 शेयरों के लिए बोली मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 3.91 गुना अभिदान मिला। दूसरी ओर गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 6.13 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में पांच प्रतिशत अभिदान मिला।
कंपनी ने आईपीओ के लिए 499-524 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ 22 दिसंबर को बंद होगा।
हैदराबाद स्थित कंपनी के निर्गम में 240 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और कुल 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
आजाद इंजीनियरिंग वैमानिकी, रक्षा, ऊर्जा, तेल और गैस उद्योगों में वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को उत्पादों की आपूर्ति करती है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम