बजाज फाइनेंस की सावधि जमा का आकार 50,000 करोड़ रुपये के पार

बजाज फाइनेंस की सावधि जमा का आकार 50,000 करोड़ रुपये के पार

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 10:04 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 10:04 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस लि. ने सोमवार को कहा कि उसकी सावधि जमा (एफडी) का आकार 50,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

बजाज फाइनेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सावधि जमा एवं निवेश) सचिन सिक्का ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर दीर्घकालीन मियादी जमा की सुविधा पेश की है। इससे मियादी जमा में तेज वृद्धि हुई है। यह पिछले दो साल में दोगुनी हो गई है।’’

उन्होंने कहा कि डिजिटल रूप से कामकाज आसान होने से भी सावधि जमा बढ़ी है और यह 50,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

बजाज फिनसर्व की अनुषंगी बजाज फाइनेंस 44 महीने की अवधि के मियादी जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.60 प्रतिशत और अन्य को 8.35 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रही है।

वहीं 12 महीने की अवधि की एफडी पर 7.40 प्रतिशत और 24 महीने के लिये 7.55 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है। वहीं 36 से 60 महीनों की जमा पर ब्याज दर 8.05 प्रतिशत हैं।

बजाज फाइनेंस वरिष्ठ नागरिकों को इन सभी जमाओं पर 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज की पेशकश कर रही है।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम