बजाज हेल्थकेयर ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा ‘इवेजाज’ जारी की

बजाज हेल्थकेयर ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा ‘इवेजाज’ जारी की

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दवा कंपनी बजाज हेल्थकेयर ने मंगलवार को अपनी परजीवी-रोधी दवा ‘इवेजाज’ को बाजार में उतारने की घोषणा की। इस दवा को कोविड- 19 संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि उसे इस दवा के विनिर्माण और विपणन के लिये भारतीय दवा महा नियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है।

बजाज हेल्थकेयर ने कहा है कि इवेरमैक्टिन के लिये औषधीय सामग्री और उसका फार्मूलेशन उसकी अपनी खुद की अनुसंधान एवं विकास टीम के जरिये सफलता पूर्वक विकसित किया है।

कंपनी ने कहा है कि डीसीजीआई ने इस टेबलेट ‘इवेजाज’ को घरेलू और विदेशी बाजारों में भेजने की अनुमति दे दी है।

भाषा

महाबीर

महाबीर