बंधन बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 733 करोड़ रुपये पर

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 733 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 05:58 PM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 05:58 PM IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 733 करोड़ रुपये रहा।

कोलकाता की नई पीढ़ी की बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 291 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 5,210 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,840.94 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 4,665 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,808 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर दिसंबर तिमाही में 2,530 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,080 करोड़ रुपये थी।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक ने सकल एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) में सुधार दर्ज किया। बैंक का एनपीए दिसंबर तिमाही में घटकर सात प्रतिशत रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत में 7.2 प्रतिशत था।

हालांकि, शुद्ध एनपीए बढ़कर दिसंबर तिमाही में 2.2 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के बाद 1.9 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग रमण

रमण