बैंक बोर्ड ब्यूरो ने सिडबी के सीएमडी पद के लिये एस रमण के नाम का सुझाव दिया

बैंक बोर्ड ब्यूरो ने सिडबी के सीएमडी पद के लिये एस रमण के नाम का सुझाव दिया

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों की तलाश करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद के लिये एस रमण और आईएफसीआई लि. के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिये शिवेंद्र तोमर के नाम विचारा शिवेंद्र तोमर का नाम सुझाया है।

बीबीबी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसके सदस्यों ने सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद के लिये 4 और 5 दिसंबर को 20 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। उसने कहा, ‘‘साक्षात्कार में प्रदर्शन और समग्र अनुभव को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो ने सिडबी के सीएमडी के पद के लिये एस रमण के नाम की सिफारिश की।’’

रमण 1991 बैच के इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस के अधिकारी हैं। वह अभी में भारत के पहले सूचना उपक्रम नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एमईएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं।

इसके अलावा, ब्यूरो ने आईएफसीआई के एमडी एवं सीईओ के पद के लिये शिवेंद्र तोमर के नाम की सिफारिश की। तोमर अभी आईएफसीआई की एक अनुषंगी आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं।

आईएफसीआई के एमडी के पद के लिये पांच उम्मीदवार उपस्थित हुए।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव बीपी शर्मा बीबीबी के प्रमुख हैं।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर