Bank Holidays List March 2025: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पूरे महीने में 15 दिन नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कामकाज, देखिए पूरी लिस्ट
Bank Holidays List March 2025: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पूरे महीने में 15 दिन नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कामकाज, देखिए पूरी लिस्ट
Bank Holidays List March 2025: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक / Image Source: Symbolic
- लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे
- नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और कार्ड पेमेंट जैसी सुविधाएं चालू रहें
- 31 मार्च को अधिकांश राज्यों में रमजान-ईद के कारण बैंक बंद रहेंगे
नई दिल्ली: Bank Holidays List March 2025 फरवरी का महीना आज खत्म हो रहा है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि RBI ने मार्च महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी कर दी है। बता दें कि, हर राज्य में अलग-अलग दिन क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बंद के कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित होता है। इस दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलती है। अलग-अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट आप यहां जान सकते हैं।
Bank Holidays List March 2025 लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
- 2 मार्च रविवार के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 7 मार्च को चापचर कुट फेस्टिवल के चलते आईजॉल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 8 मार्च को चापचर कुट फेस्टिवल के चलते आईजॉल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 9 मार्च को दूसरा शनिवार के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 13 मार्च को होलिका दहन के चलते सभी बैंकों में अवकाश रह सकता है।
- 14 मार्च को होली के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 15 मार्च को याओसेंग डे के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना जैसे कुछ राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 16 मार्च : रविवार
- 22 मार्च: चौथा शनिवार और बिहार दिवस के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 23 मार्च: रविवार
- 27 मार्च: शब-ए-कद्र के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 28 मार्च :जमात उल विदा के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 30 मार्च: रविवार
- 31 मार्च: सोमवार को रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)
बैंक बंद होने के बाद भी मिलेगी ये सुविधाएं
बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। अगर आपकों बैंक के बंद रहने के बीच कुछ आवश्यक काम पड़ता है तो आपके लिए इस बीच नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं चालू रहेंगी। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।

Facebook



